पालाजोड़ी गांव की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित

कुंडहित (जामताड़ा) कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी गांव की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:36 PM (IST)
पालाजोड़ी गांव की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित
पालाजोड़ी गांव की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित

कुंडहित (जामताड़ा) : कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी गांव की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों के काफी मसक्कत के बाद छोटे-बड़े वाहन को पार कर रहे है, लेकिन कब बड़ी दुर्घटना घट जाए इसको लेकर ग्रामीणों ने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के उपर आक्रोश है।

वित्तीय वर्ष 2020-2021 में इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा हल्दिया से बरौनी तक पाईप लाइन का कार्य किया गया। जिसमें कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी, जितुहिड़, प्रसादपुर, खजुरी आदि गांव के मुख्य सड़क को काट कर पाइप बिछाया गया। सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों की आवागमन करने से सड़क धीरे-धीरे बैठ रही है। पालाजोड़ी गावं के मुख्य सड़क पर पीसीसी होने के बाद भी सड़क धीरे-धीरे बैठ रहा है। दुर्गा पूजा के कारण गावं में काफी संख्या में लोग पूजा देखने आये लोगों को वाहन पार करने में काफी मसक्कत करना पड़ा। इस सम्बंध में ग्रामीण सुभेन्द्र सिन्हा, देवीप्रसाद बनर्जी, सुभाष मंडल, तरुण माजी आदि ने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के कंपनी द्वारा पाइप लाइन पार करने के समय मिट्टी काटकर पाइप पार किया, लेकिन नीचे की मिट्टी खाली हो जाने के कारण सड़़क धीरे-धीरे बैठ रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी को जानकारी देकर सड़क की मरम्मत करने की मांग किया। जबकि जितुहिड, प्रसादपुर, खजरी आदि गांव के सड़क काटने के कारण यथावत स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारी सुभेंदु दे ने बताया कि जल्दी ही सड़क की मरम्मत कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी