टापर कोयल की डाक्टर बनने की तमन्ना

जामताड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर की छात्रा सह जिला टापर कोयल गोराय डाक्टर ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:09 PM (IST)
टापर कोयल की डाक्टर बनने की तमन्ना
टापर कोयल की डाक्टर बनने की तमन्ना

जामताड़ा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर की छात्रा सह जिला टापर कोयल गोराय डाक्टर बनना चाहती है। वह अपने पिता को 20 वर्षो से आम मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराते देख कुशल महिला चिकित्सक बनने को प्रेरित हुई। लक्ष्य को प्राप्ति के लिए विज्ञान संकाय पर विशेष रुचि है। कहती है कि महामारी के कारण ट्यूशन नहीं कर पाई। विद्यालय के शिक्षक के मार्गदर्शन व घर में माता- पिता के सहयोग का परिणाम है कि जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाई। आगे बताई कि स्कूल के अलावा प्रतिदिन पांच से सात घंटे रात्रि में अध्ययन करती है। उसके सपने को साकार करने के लिए पिता प्रतिदिन घर से बीस किमी दूर स्कूल ले जाते व ले आते थे।

chat bot
आपका साथी