मैट्रिक के टाप थ्री विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा) जैक द्वारा मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शैक्षणि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:47 PM (IST)
मैट्रिक के टाप थ्री विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया
मैट्रिक के टाप थ्री विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा) : जैक द्वारा मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के विद्यार्थियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम सामने आया सभी ने अपने-अपने परीक्षा फल को विभिन्न संसाधनों से देखा। इस वर्ष का मैट्रिक का परीक्षा फल उत्साहवर्धक रहा। भले ही विद्यार्थियों को परीक्षा नहीं देनी पड़ी हो, लेकिन जैक ने नवम के परीक्षा परिणाम को देखते हुए जो रिजल्ट बनाया उससे विद्यार्थी प्रसन्न दिख रहे हैं। परीक्षा परिणाम के अनुसार विद्यार्थी अब आगे की तैयारी में लगेंगे। मैट्रिक का परीक्षा परिणाम पाकर अलग-अलग विद्यालय के विद्यार्थियों ने आगे की इच्छा भी व्यक्त की। कोई सिविल सर्विसेज की तैयारी, तो कोई डाक्टर तो कोई इंजीनियर की पढ़ाई करेंगे। विद्यालयों के टाप थ्री विद्यार्थी का लक्ष्य बड़ा है।

--अभिभावकों ने स्कूल में टाप करनेवाले विद्यार्थियों को खिलाई मिठाई : नारायणपुर अंचल के विभिन्न विद्यालयों में मैट्रिक में स्कूल टाप करने वाले विद्यार्थियों को अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। अभिभावक गुजर पंडित, श्यामसुंदर पंडित, लखी कांत यादव, गौतम मंडल सहित अन्य अभिभावकों ने अपने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।

नारायणपुर अंचल के विभिन्न विद्यालय के टाप थ्री विद्यार्थी

- उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरलीपहाड़ी

1- जयंत पंडित पिता गुजर पंडित, प्राप्तांक 430

2- पुष्पा कुमारी पिता वासुदेव दत्ता प्राप्तांक 372

3- कंचन कुमारी पिता नवल किशोर सिंह प्राप्तांक 368

प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर

1- रोबिन पंडित पिता श्यामसुंदर पंडित, प्राप्तांक 404

2- नीतू कुमारी पिता रमेश रक्षित, प्राप्तांक 397

3- पूर्णिमा कुमारी पिता नाविक मंडल, प्राप्तांक 386

उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोकुला

1- योगेश यादव पिता लखी कांत यादव प्राप्तांक 421

2- आसमा परवीन पिता अरमान शेख, प्राप्तांक 400

3-- नाहिदा खातून पिता वाहिद खान प्राप्तांक 398

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नारायणपुर

1-- खुशबू खातून, प्राप्तांक 410

2- सहिस्ता प्रवीण, प्राप्तांक 400

3- अंजली कुमारी प्राप्तांक 398

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर

1- पूजा कुमारी मंडल, पिता गौतम मंडल, प्राप्तांक 420

2- संगीता मंडल ,पिता आलोक देव मंडल , प्राप्तांक 415

3-- संगीता कुमारी पिता आनंद मंडल, प्राप्तांक 410

chat bot
आपका साथी