सड़क हादसों में तीन लोग हुए जख्मी

संवाद सहयोगी जामताड़ा सोमवार को जामताड़ा- मेजिया रोड में दुलाडीह पंचायत भवन के समीप बाइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:57 AM (IST)
सड़क हादसों में तीन लोग हुए जख्मी
सड़क हादसों में तीन लोग हुए जख्मी

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : सोमवार को जामताड़ा- मेजिया रोड में दुलाडीह पंचायत भवन के समीप बाइक की आमने- सामने टक्कर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। महिला चालक अपनी स्कूटी लेकर भाग गई। गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्र के दुलाडीह निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र महतो के रूप में हुई है। मुखिया तथा ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर जामताड़ा थाना की पुलिस पहुंची। सदर अस्पताल में डॉक्टर दिनेश कुमार मुंशी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया व्यक्ति के सिर में गंभीर जख्म है। वह बेहोशी हालत में है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजेंद्र दुलाडीह स्थित अपने घर से जामताड़ा की ओर आ रहे थे। स्कूटी सवार महिला विपरीत दिशा से जा रही थी। पंचायत भवन के सामने दोनों बाइक की टक्कर हुई।

--------------

हाईवे पर दो बाइक की टक्कर में दो गंभीर

नारायणपुर(जामताड़ा): गोविदपुर- साहिबगंज मुख्य सड़क पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला। सोमवार दोपहर करीब दो बजे दो बाइक की सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी में फिरोज अंसारी व राकिब अंसारी शामिल है। पलटा निवासी मोहम्मद राकिब अंसारी और फुलझरिया निवासी फिरोज अंसारी एक बाइक पर सवार होकर नारायणपुर से अपने घर जा रहे थे। गोविदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर वन विभाग कार्यालय के समीप एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। नतीजतन नारायणपुर थाना क्षेत्र निवासी फिरोज अंसारी और राकिब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार लोग मौके से भाग गए। पुलिस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। गोविदपुर -साहिबगंज मुख्य मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह, नारायणपुर, पबिया, मोहनपुर समेत अन्य स्थानों पर वाहनों की रफ्तार से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

chat bot
आपका साथी