सरकारी योजना में जमीन सत्यापन का हकदार ग्राम प्रधान भी होंगे

कुंडहित (जामताड़ा) ग्राम प्रधान मौजा में सरकारी योजना संचालित होने पर जमीन सत्यापन का हक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:33 PM (IST)
सरकारी योजना में जमीन सत्यापन का हकदार ग्राम प्रधान भी होंगे
सरकारी योजना में जमीन सत्यापन का हकदार ग्राम प्रधान भी होंगे

कुंडहित (जामताड़ा) : ग्राम प्रधान मौजा में सरकारी योजना संचालित होने पर जमीन सत्यापन का हकदार ग्राम प्रधान होंगे। शनिवार को प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करते बीडीओ श्रीमान मरांडी ने यह बातें कही। बीडीओ ने बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों को जानकारी देते हुए कहा कि अपने कार्यो के प्रति दायित्व निर्वहन करें। ग्राम प्रधान मौजा में सरकारी योजना संचालित होती है तो राजस्व कर्मचारी द्वारा जमीन का सत्यापन करने पर ग्रामप्रधानों से भी सत्यापन होना जरुरी है। कहा कि ग्रामप्रधान अपने मौजा स्थित जमीन का सारी जानकारी जितने रखते है उसे राजस्व कर्मचारी के पास नही होगे। बैठक में सभी ग्रामप्रधानों को शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति क्षेत्र में जागरूकता लाने को कहा। साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति भी प्रेरित करने को कहा। बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को संबंधित क्षेत्र में जमीन अतिक्रमण की जानकारी भी लिखित रूप से कार्यालय में देने को कहा। मौके पर प्रभारी सीआइ चंद्रशेखर सिंह, ग्रामप्रधान संघ के प्रखंड अध्यक्ष दुलाल चंद्र माजि, गया प्रसाद चंद, कालिगती घोष, सुजीत सिह, मानिक मंडल, कांतिराम भंडारी आदि ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी