मूसलाधार बारिश से शादी की तैयारी में भी खलल

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) चार दिनों से नारायणपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की वजह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:56 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से शादी की तैयारी में भी खलल
मूसलाधार बारिश से शादी की तैयारी में भी खलल

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : चार दिनों से नारायणपुर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की वजह से लोग हलकान हैं। वैवाहिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्य प्रभावित हा रहे हैं। दिन-रात बारिश से परेशानी बढ़ने लगी है। लोगों का शादी-विवाह के रंग फीका हो चुके हैं। लोग बड़ी तैयारी के बाद शादी का आयोजन करते हैं और इस दौरान बारिश का मौसम से खलल उत्पन्न होना नागवार गुजर रहा है। वैवाहिक कार्यक्रम के लिए साज-सज्जा की सामग्री भी इस मौसम में कम पड़ रहे हैं। किसानों के भी कार्य प्रभावित हुए हैं। अब तक मकई के बीच खेत में नहीं डाले जा सके हैं। धान के भी बीज डालने की तैयारी सप्ताह दिन से किसान कर रहे थे। उसकी भी तैयारी जस की तस पड़ी हुई है। अन्य प्रकार की भदई सब्जी भी किसान नहीं लगा सके हैं। लगातार बारिश से खेतों में पानी भर चुके हैं। प्रतीत ऐसा हो रहा है जैसे सावन माह का प्रवेश हो चुका है। किसान भी इससे कम परेशान नहीं है। इस बाबत किसान सत्यनारायण तिवारी, गोविद रजक, मोहन राय, रमेश रवानी, बाली रवानी ने बताया कि अभी के समय के बारिश इतनी बड़ी मात्रा में होना सभी प्रकार से नुकसान दायक है। अभी इतने बारिश की आवश्यकता किसानों को नहीं है, लेकिन मौसम कब किस करवट बदलेगा, इसे कौन जानता है। धान का बीज बोने की तैयारी शुरू कर दिए थे, लेकिन मूसलाधार बारिश ने सारे तैयारी बेकार चली गई। अब धान का बीज खेत में कब डाला जाएगा। मकई कब लगेगा। सब्जियां कब लगाई जाएंगी। इसकी चिता हो रही है। किसानों ने कहा इस खराब मौसम के कारण सभी प्रकार के कार्यक्रमों में भी खलल पैदा हुआ है। लोग घर में दुबक कर रहने को विवश हैं।

chat bot
आपका साथी