दिव्यांग बच्चे को लेकर पहुंचे आपके द्वार, नहीं पसीजे सरकार

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड के बरमुंडी मध्य विद्यालय प्रांगण में शनिवार को सर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:57 PM (IST)
दिव्यांग बच्चे को लेकर पहुंचे आपके द्वार, नहीं पसीजे सरकार
दिव्यांग बच्चे को लेकर पहुंचे आपके द्वार, नहीं पसीजे सरकार

करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड के बरमुंडी मध्य विद्यालय प्रांगण में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सभी विभाग के स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को लेकर आवेदन दिया गया कई आवेदनों का आन द स्पाट समस्या का निदान भी किया गया। इस दौरान बरमुंडी गांव के नेत्रहीन बेटे के पेंशन के लिए माता ललिता देवी एवं पिता महेंद्र यादव कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाते रहे और कार्यक्रम में भी अपने बेटे लक्ष्मण यादव के लिए गुहार लगाई, लेकिन यहां से उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ा। दूसरी ओर शीबू हेंब्रम सहजपुर गांव से बैसाखी के सहारे पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा।

इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से किसी का वृद्धापेंशन, तो किसी को विकलांग पेंशन, पेयजल, आवास योजना का स्वीकृति पत्र सोना सोबरन योजना अंतर्गत धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण विकलांगों के लिए वैशाखी वितरण आदि किया गया। मौके पर सीओ गुलजार अंजूम, समाजसेवी रफीक अनवर, अलाउद्दीन अंसारी, उप प्रमुख मुबारक अंसारी, मुखिया लश्कर टूडू समेत दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी