कुर्मीपाड़ा मुहल्ला की टूटी नाली सड़क को निगल रही

मिहिजाम (जामताड़ा) नगर पर्षद क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्य मानो थम सा गया है। नगर पर्षद के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:10 PM (IST)
कुर्मीपाड़ा मुहल्ला की टूटी नाली सड़क को निगल रही
कुर्मीपाड़ा मुहल्ला की टूटी नाली सड़क को निगल रही

मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर पर्षद क्षेत्र में इन दिनों विकास कार्य मानो थम सा गया है। नगर पर्षद के कई वार्ड में नाली टूट-फूट कर जर्जर हो गई है। कुर्मीपाड़ा मुहल्ला जाने की मुख्य सड़क किनारे नाली टूट कर सड़कों को ही निगल रही है। नाली की दीवार टूट जाने से पीसीसी सड़क के किनारे खाई बनती जा रही है। पीसीसी सड़क के नीचे खाई व दलदल बढ़ रहा है। समय रहते अगर नाली को नहीं बनाया गया तो आनेवाले दिनों में साईकिल, बाइक तो दूर पैदल चलने वाले राहगीर भी दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं। जबकि इस सड़क से कुर्मीपाड़ा मुहल्ले के लोगों के साथ साथ रेलनगरी चित्तरंजन के सैकड़ों लोगों का आवागमन दिन-रात रहता है। इस संदर्भ में नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि टूटी नाली को जल्द बनाने का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी