सड़क किनारे 50 मीटर के अंदर लगा दिया गया दस नल

कुंडहित (जामताड़ा) प्रखंड के पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत टोला डुमरा में जिला परिषद निधि से ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:40 PM (IST)
सड़क किनारे 50 मीटर के अंदर लगा दिया गया दस नल
सड़क किनारे 50 मीटर के अंदर लगा दिया गया दस नल

कुंडहित (जामताड़ा) : प्रखंड के पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत टोला डुमरा में जिला परिषद निधि से बने जलमीनार को ठेकेदार ने जैसे-तैसे पूरा कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर दी है। पालाजोड़ी गांव के टोला डुमरा शिवमंदिर प्रागण में जिला परिषद निधि से 5,39,000 हजार की लागत से 2000 लीटर क्षमतावाले सोलर जलमीनार के निर्माण को स्वीकृति मिली, लेकिन सड़क किनारे 50 मीटर के अंदर ही दस नल लगा दिए गए हैं। हद तो यह है कि दो नल चापाकल के नजदीक और दो नल झाड़ी के अंदर जाकर लगाए गए हैं। इस संबंध में ठेकेदार कृष्णा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर ही निर्धारित जगहों पर नल लगाए गए हैं। जबकि, कुछ ग्रामीणों के अनुसार नल ऐसे जगहों पर लगाए जा रहे जहां आम लोगों का आना जाना ही नहीं।

chat bot
आपका साथी