टिप्पणी को वापस लेते शिक्षक सुनील बास्की से माफी मांगे

जामताड़ा गांधी मैदान जामताड़ा में मंगलवार की देर शाम को आदिवासी शिक्षकों व समाज के गणम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:19 PM (IST)
टिप्पणी को वापस लेते शिक्षक सुनील बास्की से माफी मांगे
टिप्पणी को वापस लेते शिक्षक सुनील बास्की से माफी मांगे

जामताड़ा : गांधी मैदान जामताड़ा में मंगलवार की देर शाम को आदिवासी शिक्षकों व समाज के गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी ने की। बैठक के दौरान चर्चा किया गया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व जामताड़ा जिले का नाम रोशन करने वाले शिक्षक सुनील कुमारी बास्की को डीईओ अभय शंकर ने अपमानित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि डीईओ अभद्र टिप्पणी को वापस लेते हुए शिक्षक सुनील कुमार बास्की से माफी मांगें व भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न होने का वादा करें। मौके पर मनोज हांसदा, देवेंद्र मुर्मू, हरिचांद सोरेन, देवेंद्र मरांडी, अनिल कुमार मुर्मू, सुबोधन मुर्मू, राजेंद्र मुर्मू, सुधीर सोरेन, जयंत किस्कु, बुद्धदेव हेंब्रम, शिवेंद्र हांसदा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी