1.23 लाख लोगों को फाइलेरियारोधी दवा देने का लक्ष्य

कुंडहित (जामताड़ा) आगामी 26 जुलाई से पांच दिवसीय फाइलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:37 PM (IST)
1.23 लाख लोगों को फाइलेरियारोधी दवा देने का लक्ष्य
1.23 लाख लोगों को फाइलेरियारोधी दवा देने का लक्ष्य

कुंडहित (जामताड़ा) : आगामी 26 जुलाई से पांच दिवसीय फाइलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में सुपवाइजर के साथ बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत क्षेत्र में कुल 2300 फाइलेरिया मरीज हैं। फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने के लिए सरकार कार्यक्रम चला रही है। आगामी 26 से 28 जुलाई तक सभी आंगनबाडी बूथ केंद्र में अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है। साथ ही कहा कि बीमार, गर्भवती महिला व दो साल से कम उम्र के बच्चों को यह गोली नहीं खिलानी है। कुंडहित प्रखंड में एक लाख 23 हजार लोगों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य है। तीन दिन बूथ केंद्र में तथा 29 व 30 जुलाई को घर-घर जाकर दवा देना है। सुपरवाइजर को प्रपत्र भरने का भी विस्तार से जानकारी दिया गया। मौके पर आयुष चिकित्सक समीर गोराई, बीपीएम सलीम खान, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी