हर पंचायत में तीन-तीन सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित

करमाटांड़ (जामताड़ा ) करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत भवन में गुरुवार को डीएलओ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST)
हर पंचायत में तीन-तीन सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित
हर पंचायत में तीन-तीन सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित

करमाटांड़ (जामताड़ा ): करमाटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत भवन में गुरुवार को डीएलओ अंजना दास की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में आगामी 26 जून को मुख्य रूप से प्रखंड की 18 पंचायत के पंचायत भवन में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाने की तैयारी की समीक्षा की गई। सभी पंचायतों को तीन-तीन सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक, जन वितरण प्रणाली दुकानदार, जैएसएलपीएस, सेविका, स्वास्थ्य विभाग, जलसहिया, मुखिया को हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया। इसके साथ ही 25 जून से 27 जून तक प्रखंड के तीन पंचायतों के भगवानपुर, शीतलपुर, सहजपुर सहित कुल 54 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप बनाए जाने की जानकारी दी गई। इसमें सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा, अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजय पासवान, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सावित्री किस्कू, रेनू कुमारी, मीनू कुमारी समेत रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया आदि बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी