करमाटांड़ के प्रत्येक पंचायत में 118 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड के 18 पंचायतों में रविवार व सोमवार को कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:04 PM (IST)
करमाटांड़ के प्रत्येक पंचायत में 118 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
करमाटांड़ के प्रत्येक पंचायत में 118 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड के 18 पंचायतों में रविवार व सोमवार को कोरोनारोधी वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक पंचायत को 150 का लक्ष्य दिया गया है। 25 व 26 जुलाई को प्रस्तावित टीकाकरण शिविर में 25 जुलाई को अलगचुआं पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शीतलपुर में, बागबेर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिडारी में, बरमुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालाझरिया में, मोहनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तिलाईवनी में, सुब्दीडीह पंचायत के सामुदायिक पुस्तकालय छायटांड़ में, ताराबहाल पंचायत के मध्य विद्यालय निजकजरा में, तेतुलबंधा पंचायत के बेसिक स्कूल मंझलाडीह में, डुमरिया पंचायत के मध्य विद्यालय पिपरासोल में, सीताकाटा पंचायत के पंचायत भवन में, कुरूवा पंचायत के पंचायत भवन में, तरकोजोरी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरूडीह में, सीकरपोसनी पंचायत के पंचायत भवन में, बिराजपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र दो रिगोचींगो में, फोफनाद पंचायत के पंचायत भवन में, बारादाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिलिमटांड़ में, नावाडीह पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र थनारडीह में, मट्टांड़ पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय मटटांड़ में, करमाटांड़ पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमाटांड़ में आयोजित की जाएगी।

वहीं 26 जुलाई को अलगचुआं पंचायत के मध्य विद्यालय बिशनपुर में, बागबेर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिडारी में, बरमुंडी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सकलपुर में, मोहनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ में, सुब्दीडीह पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय विष्णुडीह में, ताराबहाल पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय देवीपुर में, तेतुलबंधा पंचायत के पंचायत भवन में, डुमरिया पंचायत के पंचायत भवन में, सीताकाटा पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय बाबूडीह में, कुरूवा पंचायत के समुदायिक पुस्तकालय भवन कुरूवा में, तरकोजोरी पंचायत के प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय कठबरारी में, सीकरपोसनी पंचायत के मध्य विद्यालय सियाटांड़ में, बिराजपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रतनूडीह में, फोफनाद पंचायत के मध्य विद्यालय सतुवाटांड़ में, बारादाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हथियापाथर में, नावाडीह पंचायत के बेसिक स्कूल रामपुर में, मट्टांड़ पंचायत के मध्य विद्यालय जियालजोरी में, करमाटांड़ पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमाटांड़ में कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने दी।

chat bot
आपका साथी