सुमित व राजीव ने कर्माटांड़ का मान बढ़ाया

करमाटांड़ (जामताड़ा ) माध्यमिक परीक्षा 2020 के परिणाम में पूर्व की भांति इस वर्ष भी करमाट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:37 PM (IST)
सुमित व राजीव ने कर्माटांड़ का मान बढ़ाया
सुमित व राजीव ने कर्माटांड़ का मान बढ़ाया

करमाटांड़ (जामताड़ा ): माध्यमिक परीक्षा 2020 के परिणाम में पूर्व की भांति इस वर्ष भी करमाटांड़ के छात्रों का दबदबा बरकरार रहा। जिले के दूसरे टॉपर में करमाटांड़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दो छात्र शामिल हैं। हर वर्ष माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में करमाटांड़ अव्वल रहा है। इस वर्ष जिला टॉप में प्रथम स्थान पर कुंडहित के बाद दूसरा स्थान सुमित कुमार व राजीव सेन दोनों करमाटांड़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर के छात्र हैं। दोनों ने बराबर अंक लाया है।

दोनों छात्र में 500 अंकोवाली परीक्षा में 467 अंक 93.4 फीसद लाकर जिला व परिवार का नाम रोशन किया है। जिला के दूसरे स्थान पर रहे सुमित कुमार की माता मीना देवी व पिता सुभाष मंडल कपड़ा व्यवसाई हैं। सुमित कुमार ने कामयाबी का श्रेय माता-पिता समेत शिक्षक को भी दिया है। साथ ही उन्होंने आइआइटी करने की बात कही। वहीं राजीव सेन के पिता निखिल सेन व माता झरना सेन तेलक्यारी के हैं और व्यवसाई भी हैं। राजीव ने भी आइआइटी करने की ठानी है। इसके अलावा 91.1 प्रतिशत लानेवाले इस विद्यालय के दो छात्र हैं जो जिले में छठा स्थान प्राप्त किया है। इनमें विकास कुमार मंडल, दूसरा आयुष कुमार मंडल शामिल हैं। इनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। आयुष दिव्यांग है फिर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करना पूरे समाज के लिए प्रेरक बने। साथ ही इसी विद्यालय के 90 फीसद अंक लाकर गौरव कुमार भी टॉप टेन में शामिल है। परिणाम घोषणा के उपरांत सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले थे छात्र विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों से आशीर्वाद ग्रहण किया। मौके पर विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक बोलाय पंडित ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। आचार्य ने बेहतर प्रदर्शन करने का श्रेय बच्चे समेत उनके माता-पिता व गुरुजनों को दिया।

chat bot
आपका साथी