योगाभ्यास कर छात्रों ने दिया योग संदेश

जामताड़ा स्थानीय सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत अंतर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:04 PM (IST)
योगाभ्यास कर छात्रों ने दिया योग संदेश
योगाभ्यास कर छात्रों ने दिया योग संदेश

जामताड़ा : स्थानीय सावित्री देवी डीएवी प्लस टू स्कूल में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस माध्यम से लोगों को योग करने का संदेश दिया गया। योग करने से शरीर निरोग व स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न योग व आसन का अभ्यास किया। साथ ही योग की तस्वीरों का संग्रह, कागज कलाकृति निर्माण, पोस्टर निर्माण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एलकेजी यूकेजी के छात्रों के लिए आयोजित चित्र संग्रह प्रतियोगिता में अनुष्का, अर्णव मित्रा व हर्ष आनंद प्रथम, आद्या, सुचिता पांडेय, नुपुर कुमारी व मो. युसुफ खान द्वितीय तथा पृषा चौरसिया, पल्लव राज व मानसी दास तृतीय स्थान पर रही। पहली व दूसरी कक्षा के लिए आयोजित योगासन प्रतियोगिता में श्रेया गौतम व हिमांशु सिन्हा प्रथम, सौमिक दत्त व आरोही सिन्हा द्वितीय तथा अदिति शांडिल्य, अबीर चक्रवर्ती व अफजल अजमल अंसारी तृतीय स्थान पर रहे। तीसरी-पांचवी कक्षा के लिए आयोजित कागज वाद्य यंत्र निर्माण प्रतियोगिता में शिवांगी मैथिली व रुपम दत्त प्रथम, अदिति, देवाशीष मंडल व नयन कुमार द्वितीय, मीनूलता मरांडी, निधि सिंह, पीयूष राज व आदित्य राज तृतीय स्थान पर रहे। छठी-आठवीं कक्षा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम, ज्योति किरण, पूजा कुमारी, अभिनय कुमार द्वितीय, सृष्टि किशोर, खुशी शेखर, रिकू कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। नौवीं और दसवीं कक्षा में आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में केशव पंडित, रिकिता दत्त प्रथम, अदिति झा, अर्चित वत्स द्वितीय, रिया कुमारी, नंदिनी राज तृतीय स्थान पर रही। ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता में कैलाश राज टिशू प्रथम, कंचन प्रभा रानी द्वितीय, पिकी प्रियदर्शिनी तृतीय स्थान पर रही।

विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रभारी प्राचार्य एसके दास ने कहा कि योग वर्तमान जीवन पद्धति के लिए अति आवश्यक है। आज लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का क्षरण हो रहा है। इसे बढ़ाने के लिए नियमित योग करना चाहिए। पूरे विश्व ने इस बात को माना भी है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने विभिन्न योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया है।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सीसीए प्रभारी श्रीमती नरगिस जेंबा, सहायक श्रीमती संगीता पानीकर, श्रीमती देवप्रिया चंदा, सुश्री शबनम जहां, डॉ. राघवेंद्र तिवारी, भोला महतो, बी एन सिंह, निर्णायक डॉ. रीता नाग, श्री प्रदीप्तो दास, नवीन कुमार सिंह, गुंजन कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह, ए के विश्वकर्मा, विनय कृष्णा, अमित सीत, मनोज कुमार पांडेय, पी के सिंह, ज्योति दास, सूर्येदु नाग, उत्तम कुमार, के के पांडेय, खुशेंदु उपाध्याय, विवेक मिश्र, मनोज कुमार पोद्दार, राकेश सिंह, एस डी झा, इरशाद अहमद, देवाशीष मंडल, सुमन झा, देवाशीष दास, जयदीप दत्त, श्रीमती अर्चना सिंह, सुपर्णा राय, बन्नो श्री सरकार, सुचित्रा सिंह, सुषमा सिन्हा, अर्चना कुमारी, सोमा साधु, मधु कुमारी, अंजू राय, करुणा सिन्हा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी