नारायणपुर में खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा

नारायणपुर (जामताड़ा) खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक महकमा एक बार फिर सक्रिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:59 PM (IST)
नारायणपुर में खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा
नारायणपुर में खेलकूद को मिलेगा बढ़ावा

नारायणपुर (जामताड़ा) : खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक महकमा एक बार फिर सक्रिय हो गया है। नारायणपुर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा की पहल पर ब्लाक प्रांगण में क्रिकेट मैदान और पिच बनाया जा रहा है। ताकि युवाओं को यहां खेलने का अवसर मिल सके। पिच खराब होने के कारण युवाओं को क्रिकेट खेलने में परेशानी हो रही थी। युवाओं की मांग पर बीडीओ ने क्रिकेट पिच बनाने का आदेश दिया। शुक्रवार को पिच बनाने का कार्य आरंभ हुआ, जिसे शनिवार तक पूर्ण किया जाएगा। इसके बाद पिच पर युवा क्रिकेट खेल पाएंगे। पिच बनाने के कार्यो का निरीक्षण के बाद बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें। पढ़ाई की ही भांति खेल में भी बढि़या करियर बनाया जा सकता है। इसलिए क्षेत्र के युवा मन लगाकर खेलें साथ ही क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें। क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार के स्तर से काफी प्रयास भी हो रहे है। पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट का भी आयोजन होता है।

chat bot
आपका साथी