खेल दिवस पर विजयी प्रतिभागी होंगे सम्मानित

जामताड़ा जिला हाकी एवं कुश्ती संघ की ओर से विश्व ओलंपिक दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आनलाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:08 PM (IST)
खेल दिवस पर विजयी प्रतिभागी होंगे सम्मानित
खेल दिवस पर विजयी प्रतिभागी होंगे सम्मानित

जामताड़ा : जिला हाकी एवं कुश्ती संघ की ओर से विश्व ओलंपिक दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आनलाइन चित्रांकन, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। प्रतियोगिता में पूरे जिले के 300 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिता परिणाम कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया ने सार्वजनिक किया।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्र-छात्राओं ने विश्व ओलंपिक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के सचिव दीपक दुबे ने कहा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से हाकी, कुश्ती व ओलंपिक खेल पर आधारित चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया। सभी सफल प्रतिभागी को 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पद्मश्री मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देकर की गई। तत्पश्चात टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय हाकी टीम में झारखंड की दो बेटी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे के चयन एवं हंगरी में विश्व सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड की बेटी चंचला कुमारी के चयन पर खुशी व्यक्त की गई। मौके पर जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी, सूरज पासवान, अरविद ओझा, राहुल सिंह, कृष्ण कमल भास्कर चांद, कौशिक मित्रा, राहुल दास उपस्थित थे।

-- प्रतियोगिता में यह खिलाड़ी सफल हुए : चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए क्लास बालिका वर्ग - श्रेष्ठा लायक प्रथम, शिवांगी राय द्वितीय, अंकिता कुमारी तृतीय, जयश्री मंडल चतुर्थ, दिव्या दत्ता पंचम। ग्रुप ए के बालक वर्ग से श्रेसव सिंह प्रथम, सुमन पार्थ द्वितीय, जय पोदार तृतीय, जबकि ग्रुप बी के बालिका वर्ग से आर्या अतुल प्रथम, आराध्या द्वितीय, समिता राज तृतीय, ख्याती अग्रवाल चतुर्थ, अर्पिता कुमारी पंचम, बालक वर्ग ग्रुप बी से सुमन घाटी प्रथम, सोमनाथ दत्त द्वितीय, अर्गदीप तृतीय, ग्रुप बी के बालिका वर्ग से मौसम कुमारी प्रथम, स्वस्ति राणा द्वितीय, ब्रिस्टी पॉल तृतीय, तृषा दत्ता चतुर्थ, बालक वर्ग के ग्रुप सी अर्चित प्रथम, केशव पंडित द्वितीय, बालिका वर्ग ग्रुप सी विद्या रश्मि प्रथम स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता ए में दीया दत्त प्रथम, नेहा धीवर द्वितीय, प्रियदर्शनी तृतीय, कृष्णानंद यादव तृतीय, बी में आर्य अतुल प्रथम, पूजा मंडल द्वितीय, कृतिका कुमारी तृतीय। जबकि ग्रुप सी रूपम हर्ष प्रथम, ऋषि पोद्दार द्वितीय, मौसमी कुमारी तृतीय। भाषण प्रतियोगिता ग्रुप ए सोमनाथ दत्त प्रथम, जाकिर अकरम द्वितीय, ग्रुप बी में सृष्टि मंडल प्रथम, रिपा कर द्वितीय, श्रेया शुभम तृतीय व युवराज वाद्य चतुर्थ स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी