एसपी ने किया नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण

नारायणपुर (जामताड़ा) एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को नारायणपुर पुलिस अंचल कार्याल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:27 PM (IST)
एसपी ने किया नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण
एसपी ने किया नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण

नारायणपुर (जामताड़ा) : एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बुधवार को नारायणपुर पुलिस अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि तीन साल के कार्यो का निरीक्षण करने आए हैं। इस अवधि में अपराध बढ़ा है, घटा है, क्या हुआ है और अपराध के बाद कार्रवाई क्या हुई, इसकी समीक्षा की जाएगी। यूं तो प्रत्येक वर्ष पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण एसडीपीओ लेवल के अधिकारियों की ओर से होती है। उनके निरीक्षण में क्या जांच हुई थी, क्या निर्देश दिए गए थे और क्या पहल हुई है, कहां त्रुटि रह गई है आदि तथ्यों को देखते है आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा।

एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर कार्यालय के सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। पुलिस पब्लिक के बीच संबंध और बेहतर कैसे हो इस पर बल दिया गया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने कहा कि पारा शिक्षक सिकंदर मियां की हत्या की जांच चल रही है। एविडेंस खोजे जा रहें हैं। बगैर सबूत के किसी को जेल भेजना उचित नहीं है। उक्त मामले में 570 मोबाइल की जांच पड़ताल की गई है। संदिग्धों से पूछताछ भी हुई है। मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही है। जांच में कोई कसर नही छोड़ी गई है। विगत छह फरवरी की रात को धोबना विद्यालय के पारा शिक्षक सिकंदर मियां की हत्या कर दी गई थी। सात फरवरी की सुबह उनका शव सकलपुर अलकसिया जंगल में मिला था। एसपी के आगमन को लेकर थाने की व्यवस्था पूरी तरह से अप टू डेट थी। इस अवसर पर एसडीपीओ आनंद ज्योति मिज, पुलिस इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी