पिपरा कनारी में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना ठप

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत के पिपरा कनारी गांव में 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:59 PM (IST)
पिपरा कनारी में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना ठप
पिपरा कनारी में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना ठप

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी पंचायत के पिपरा कनारी गांव में 14 वें वित्त आयोग मद से निर्मित सोलर आधारित जलापूर्ति योजना महीने भर से खराब पड़ी है। आदिवासी मोहल्ले के मुख्य स्थान पर लगे इस जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पिछले वर्ष ही पूरा हुआ था। करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित इस योजना ने ग्रामीणों को छह-सात माह भरपूर पानी दिया, लेकिन अभी दो महीने से पानी मिलना बंद हो गया है।

ग्रामीण साहेब लाल हेंब्रम, बालकिशोर हेंब्रम, शिवचरण हेंब्रम ने बताया कि जब इस योजना की शुरुआत गांव में हुई थी तो लोगों में इस बात को लेकर काफी प्रसन्नता थी कि नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस योजना से हमें छह-सात महीने तक बेहतर ढंग से पानी मिला, लेकिन अभी पिछले एक-दो माह से यह किसी खराबी की वजह से बंद पड़ी है। सभी चापाकल से ही पानी लेकर अपनी प्यास को बुझा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर इतने कम समय में इस सोलर आधारित योजना का बंद होना, इसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाता है । यदि इसमें इस्तेमाल यंत्र तथा सामग्री गुणवत्तापूर्ण होती तो इतना जल्दी यह खराब नहीं होती। ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर आधारित जलापूर्ति यंत्र को शीघ्र ठीक करने की मांग मुखिया से की है। वहीं मुखिया कमल हांसदा ने बताया की ग्रामीणों से इस बात की सूचना मिली है। बहुत जल्द ही इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी