एकल अभियान ने टूर्नामेंट के जरिए वनवासियों का स्वाभिमान बढ़ाया

जामताड़ा ग्रामीण व वनवासी खिलाड़ियों के विकास व स्वाभिमान बढ़ाने को एकल अभियान के ग्राम स्वर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:06 PM (IST)
एकल अभियान ने टूर्नामेंट के जरिए वनवासियों का स्वाभिमान बढ़ाया
एकल अभियान ने टूर्नामेंट के जरिए वनवासियों का स्वाभिमान बढ़ाया

जामताड़ा : ग्रामीण व वनवासी खिलाड़ियों के विकास व स्वाभिमान बढ़ाने को एकल अभियान के ग्राम स्वराज मंच जामताड़ा अंचल के तत्वाधान में रविवार को तेतुलबांधा विद्यासागर मैदान में स्वामी विवेकानंद तीन दिवसीय फुटबाल व खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सत्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर भारत माता चित्र के समीप मुख्य अतिथि सारठ विधायक रणधीर सिंह, मुख्य वक्ता उत्तर झारखंड संभाग के अध्यक्ष व झारखंड-बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष रविंद ओझा, विशिष्ट अतिथि एकल फ्यूचर प्रांत के अध्यक्ष व उत्तर झारखंड संभाग के सचिव आयुष तिवारी, धनबाद भाग अध्यक्ष नितिन हाड़ोदिया, भाग उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, आएसएस के जिला कार्यवाह राजा राम मंडल व अंचल समिति सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

---जिले के 270 गांवों में एकल अभियान : उपाध्यक्ष रविंद्र ओझा ने कहा कि एकल अभियान समग्र ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी निमित्त ग्रामीण युवाओं का सवरागिण विकास के साथ साथ उनके स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट शुरू किया गया। एकल अभियान जामताड़ा जिला के 270 गांव व देश के एक लाख उपेक्षित गावों में एकल विद्यालय संचालन कर संस्कार युक्त शिक्षा के साथ साथ समग्र ग्राम विकास का कार्यक्रम चला रहा है। सुदूर ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों तक पहुंच कंप्यूटर शिक्षा, बच्चियों को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिससे युवा वर्ग के लोग उत्साहित होकर काफी संख्या में जुड़ेगे , ग्रामीण युवा एकल अभियान से जुड़ कर स्वाभिमान के साथ साथ एक आदर्श जीवन जी सकेंगे ।

---ग्रामीण खिलाड़ियों को तराशा जाएगा : सचिव आयुष तिवारी ने बताया कि एकल अभियान ने निर्णय य लिया है कि वनवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को तरासा जाएगा। उन्हें फुटबाल खेल के जरिए सम्मान दिया जाएगा तथा स्वाभिमान बढ़ाया जाएगा। इसी निमित्त उत्तर झारखंड के सभी संचों में फुटबाल टूर्नामेंट कराया जाएगा। मुख्य अतिथि रणधीर सिंह ने बताया कि एकल अभियान के इस प्रकार के कार्यक्रम से वनवासी और ग्रामीण युवाओं का स्वाभिमान बढ़ा है। मंच संचालन ग्राम स्वराज मंच उत्तर झारखंड के पप्पू राय ने किया।

---चांद भैरव क्लब ने जीता खिताब : इस टूर्नामेंट में 40 टीम ने भाग लिया । प्रथम स्थान पर चांद भैरव मेमोरियल क्लब रानीटांड ने एएनएसएस सहजपुर को 02 गोल से पराजित किया । धन्यवाद ज्ञापन अंचल सचिव संजय परशुरामका जी ने किया। शुमकामना मंत्र श्रीमति सुनीता मुर्मू ने की। अध्यक्षता जामताड़ा अंचल अध्यक्ष प्रयागराज अग्रवाल ने की। मौके पर आरएसएस के जिला कार्यवाहक राजाराम मण्डल, संरक्षक कांतिमय बनर्जी, संभाग प्रमुख जीतलाल हांसदा, विहिप जिला अध्यक्ष सचिव अनूप राय, सुबोजित मुखर्जी, सुमन दास,संच अध्यक्ष शिवशंकर मंडल, भागवत पंडित, उपमुखिया मनोज मंडल, अजय शर्मा, सुनील राय, धनंजय दास, अशोक महतो, डमरूधर पंडित, सुरेश तुरी, गोम्सता सोरेन, राजशेखर शर्मा, अनुराग शर्मा, सुजीत शर्मा, अमित कुमार, रवि कुमार, आकाश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी