सिमुलडुबी की टीम एक गोल से जीत हासिल की

नाला (जामताड़ा) नाला प्रखंड की बंदरडीहा पंचायत के अन्तर्गत मोहजोड़ी खामार मोड़ स्थित खेल मैद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:21 PM (IST)
सिमुलडुबी की टीम एक गोल से जीत हासिल की
सिमुलडुबी की टीम एक गोल से जीत हासिल की

नाला (जामताड़ा): नाला प्रखंड की बंदरडीहा पंचायत के अन्तर्गत मोहजोड़ी खामार मोड़ स्थित खेल मैदान में झामुमो के नेतृत्व में बुधवार को एएसके क्लब ने तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट संपन्न कराया। कुल 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल मैच मास्टर 11 सिमुलडुबी बनाम गोलबाजार टीम के बीच खेला गया। मौके पर आयोजक कमेटी व अतिथियों ने खेल से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर परस्पर बराबरी पर रखा। किसी टीम ने गोल नहीं दाग पाई। पेनाल्टी में मास्टर 11 सिमलडुबी की टीम एक गोल से मैच में जीत हासिल की।

विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा ने ए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना की शुरुआत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी को सीधी सरकारी नौकरी में नियुक्ति की है। खिलाड़ियों को नशा से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर सेमिफाइनल में उपविजेता शिमला व बाजनापाड़ा की टीम को स्वपन महतो, दिलीप टुडू ने पुरस्कार स्वरूप तीन-तीन हजार रुपया नकद प्रदान किया। उपविजेता गोलबाजार टीम को उत्तम कुमार महतो व जनार्दन भंडारी ने दस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए। प्रतियोगिता में फाइनल विजेता सिमुलडुबी टीम को विधायक प्रतिनिधि वापसुदेव हांसदा व तपन कुमार महतो चौदह हजार रुपए पुरस्कार दिए। इस अवसर पर गुरुपद महतो व कमेटी के अन्य सदस्यों ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। नदिया नंद महतो, वासुदेव महतो, ग्राम प्रधान जोहन हेंब्रम, भजहरि महतो के अलावा कमेटी के दिलीप टुडू, रूपधन टुडू, श्रीकांत, हरेंद्र, हेमंत टुडू, सुनितन हांसदा आदि थे।

chat bot
आपका साथी