ई-पास जांच को लेकर शहर से सीमा तक सड़कों पर सन्नाटा

जामताड़ा चौथे चरण के लॉकडाउन के दूसरी दिन सोमवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:25 PM (IST)
ई-पास जांच को लेकर शहर से सीमा तक सड़कों पर सन्नाटा
ई-पास जांच को लेकर शहर से सीमा तक सड़कों पर सन्नाटा

जामताड़ा : चौथे चरण के लॉकडाउन के दूसरी दिन सोमवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई। सरकार के नए निर्देश का अनुपालन करवाने को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों व जिला की सीमा बेजरा घाट में इंसीडेंट कमांडर मनोज कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर जांच अभियान चलाया। गांधी मैदान के समीप व कोर्ट रोड में भी जांच अभियान चलाया गया। वाहनों को रोककर उनसे ई-पास की मांग की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ निजी वाहनों में ई-पास की जांच की। प्रोटोकॉल के तहत वाहनों में यात्रियों की संख्या, फेस मास्क व अन्य की भी जांच की। मौके पर कई ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दी गई जो बेवजह सड़कों पर निकले थे।

उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वे बेवजह सड़कों पर ना घूमें। सुरक्षित अपने घरों पर रहें अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के कड़े तेवर का असर लॉकडाउन का दूसरा दिन भी दिखा। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की पिटाई और फाइन से बचने के लिए लोग बाहर नहीं निकले। उल्लेखनीय है कि 16 मई की सुबह छह बजे से सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई कड़े नियम जारी किए हैं। इनमें जुलूस, प्रदर्शन आदि पर पूरी तरह प्रतिबंध है। विवाह में वर-वधु सहित कुल 11 व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी