ई-पास नहीं दिखानेवालों को दिखाया घर का रास्ता

करमाटांड़ (जामताड़ा ) करमाटांड़ के आंबेडकर चौक रेलवे फाटक व मिशन चौक पर पुलि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:48 PM (IST)
ई-पास नहीं दिखानेवालों को दिखाया घर का रास्ता
ई-पास नहीं दिखानेवालों को दिखाया घर का रास्ता

करमाटांड़ (जामताड़ा ): करमाटांड़ के आंबेडकर चौक रेलवे फाटक व मिशन चौक पर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को लॉकडाउन नियम के तहत सुबह से ही ई-पास चेकिग अभियान चलाया। सुबह से ही पुलिस की जांच चलती रही। सड़कों पर पहले की तुलना में काफी कम लोग निकले। सब्जी राशन और दवाओं की दुकानें खुली हुई थीं। सोमवार को ई-पास को लेकर ही ये सख्ती थी। ई-पास की चेकिग के लिए कई जगह पुलिस तैनात की गई थी। करमाटांड़ करौं मुख्य सड़क पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और वे हर आने-जाने वालों को ई-पास दिखाने को कह रहे थे। जो लोग पास दिखा रहे थे उन्हें जाने दिया जा रहा था और जिनके पास ई-पास नहीं था, उन्हें वापस कर दिया जाता था।

इसके साथ ही अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम सभी जांच स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं कई वाहनों को जुर्माना के तौर पर चालान काटकर लोगों को छोड़ा और हिदायत देते हुए कहा कि अगर फिर से सड़कों पर नजर आए तो सीधे 500 रुपये का जुर्माना काटा जाएगा। साथ ही सही जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ प्राथमिक भी दर्ज कराई जाएगी। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही ई-पास के साथ बाहर निकलें। आगे उन्होंने जितने भी लोगों को जुर्माना काटा, सभी को सचेत करते हुए कहा कि सभी की जिदगी का सवाल है। कोरोना वायरस जिस तरह से फैला हुआ है, इसके चेन को तोड़ने के लिए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसलिए लोगों की सहभागिता सौभाग्य जरूरी है। खबर लिखे जाने तक जुर्माना के तौर पर 5000 रुपये का चालान काटा जा चुका था।

chat bot
आपका साथी