मतदान से सेविका चुनीं गई असीमा

कुडंहित (जामताड़ा) : शनिवार को गड़जुड़ी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन को लेकर आमसभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:25 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:25 AM (IST)
मतदान से सेविका चुनीं गई असीमा
मतदान से सेविका चुनीं गई असीमा

कुडंहित (जामताड़ा) : शनिवार को गड़जुड़ी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो उपस्थित थे। आमसभा में सीडीपीओ रेबा रानी ने सेविका चयन के लिए सरकार के दिशा निर्देश की जानकारी दी। कहा कि सेविका का चयन जाति बहुलता के आधार पर किया जाएगा। आमसभा में सेविका के लिए छह आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें तीन बीए, दो मैट्रिक व एक इंटर की उम्मीदवार थीं। आमसभा में चयन को लेकर हो हंगामा होने लगा। तब डीआरडीए निदेशक ने उपस्थित लोगों से राय परामर्श करने के बाद उम्मीदवार का चयन वोट डाल कर कराने का निर्णय लिया। कहा कि आमसभा कर बहुमत के आधार पर चुनाव करा के सेविका चयन किया गया। जिसमें वो¨टग के दौरान उम्मीदवार असीमा मंडल, मोनिका बागती ने भाग लिया तथा दो उम्मीदवार रूबी मंडल तथा मंगला राय ने वो¨टग का बहिष्कार कर दिया। मौके पर सीडीपीओ रेबा राणी ने कहा कि वो¨टग के दौरान असीमा मंडल को ज्यादा मत मिला जिसके कारण उसका चयन किया गया। मौके पर मुखिया पति नंदलाल मरांडी, पंचायत सचिव हराधन माजी, पर्यवेक्षक मीनू हांसदा, बाले लीलावती, समीर दत्ता सहित पुलिस बल तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी