एसडीओ ने साठ रक्तदाताओं को किया सम्मानित

जामताड़ा जामताड़ा वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सौजन्य से सोमवार को विश्व रक्तदाता दिवस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:13 PM (IST)
एसडीओ ने साठ रक्तदाताओं को किया सम्मानित
एसडीओ ने साठ रक्तदाताओं को किया सम्मानित

जामताड़ा : जामताड़ा वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सौजन्य से सोमवार को विश्व रक्तदाता दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष एसोसिएशन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से रक्तदाताओं को सम्मानित करने का कार्य करता है। 60 रक्तवीर युवाओं को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने रक्तदान के पुनीत कार्य में युवाओं का योगदान के लिए उन्हें साधुवाद दिया। युवाओं से उन्होंने अपील की कि हर युवा आगे आएं और रक्तदान करें। रक्तदान एक महादान है जिससे जरूरतमंद को उपलब्ध कराकर उनके जीवन की रक्षा की जा सकती है। जामताड़ा वॉलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन बखूबी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। एसोसिएशन के सचिव अरूप मित्रा ने एसोसिएशन के कार्यो को प्रकाश डालते हुए कहा कि एसोसिएशन पिछले 20 वर्षो से लगातार रक्तदान कर रहा है। गत 15 महीने पहले जामताड़ा ब्लड बैंक शुरू हुआ। तब से लेकर आज तक लगभग 1500 यूनिट रक्त रक्तदाता ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। एसोसिएशन के 400 सदस्य और युवा रक्तदान के प्रति काफी सजग है। एसोसिएशन ने पौधारोपण किया व पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की। डॉ निलेश कुमार ने वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि वर्तमान समय संक्रमण का है। ऐसे में पौधों को लगाना व उन्हें संरक्षित करने का जो प्रयास सराहनीय है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रत्यूष मजूमदार, महाप्रसाद दत्त, एबीमाइल टुडू, दीपक दुबे, नितेश सेन, विकास मिश्र, अभिनव कमल, दीनबंधु सिंह, जगन्नाथ दास, सोमन चटर्जी, कौशिक मित्रा, राहुल सिंह, मुन्ना मुखर्जी, राजा पाल, शुभाशीष चंद्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी