एसडीओ ने टीकाकरण की धीमी गति पर जताई नाराजगी

नाला (जामताड़ा) अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने रविवार को नाला सीएचसी व उपस्थिति का जायज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:53 PM (IST)
एसडीओ ने टीकाकरण की धीमी गति पर जताई नाराजगी
एसडीओ ने टीकाकरण की धीमी गति पर जताई नाराजगी

नाला (जामताड़ा) : अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय ने रविवार को नाला सीएचसी व उपस्थिति का जायजा लिया। इस अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल परिसर में गैस पाइपलाइन लगाने का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन समिति को अस्पताल की साफ-सफाई कराने को कहा।

नाला सीएचसी में निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में वैक्सीनेशन धीमी रहने पर नाराजगी जताई और इसे गति प्रदान करने की हिदायत दी। गांव-गांव में सर्दी, खांसी व बुखार से अधिकांश लोग पीड़ित हैं। अधिकांश लोग इलाज के लिए निजी चिकित्सक पर निर्भर हैं। इस पर एसडीओ ने कहा कि सर्दी, खांसी तथा बुखार से पीड़ित लोगों की सर्वे कराना है। जांच कराने के उपरांत सरकारी दवा व किट उपलब्ध कराई जाएगी। सीमा पर कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदिया नंद मंडल, डॉ. रामकृष्ण बाबू व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी