डीसी: राष्ट्रीय खेलकूद में शामिल होन को टीम रवाना

ीएवी सवांग बोकारो गई। जिसमें प्रतिभागी राजीव कुमार आकाश कुमार मनीष कुमार शुभम कुमार रमण कुमार विश्वजीत कुमार भवेश कुमार आकाश मिश्रा अंकित सिंह रीतेश कुमार व स्वरूप कुमार सिंह शामिल है। शबनम जहां व संजीव कुमार के नेतृत्व में बास्केट बॉल की टीम डीएवी स्कूल सीसीएल गिरिडीह गई जिसमें प्रतिभागी कीर्ति सिंह आशा हेम्ब्रम नंदिनी मुर्मू सुष्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:14 AM (IST)
डीसी:  राष्ट्रीय खेलकूद में शामिल होन को टीम रवाना
डीसी: राष्ट्रीय खेलकूद में शामिल होन को टीम रवाना

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद 2019 के तहत झारखंड संकुल एक में आयोजित होने वाले वॉलीबॉल स्पर्धा के बालक वर्ग व बास्केट बॉल स्पर्धा के बालिका वर्ग के लिए सावित्री देवी डीएवी प्लस स्कूल की टीम क्रमश: बोकारो व गिरिडीह के लिए रवाना हुई। संतोष कुमार के नेतृत्व में वॉलीबॉल टीम डीएवी सवांग, बोकारो गई। जिसमें प्रतिभागी राजीव कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार, रमण कुमार, विश्वजीत कुमार, भवेश कुमार, आकाश मिश्रा, अंकित सिंह, रीतेश कुमार व स्वरूप कुमार सिंह शामिल है। शबनम जहां व संजीव कुमार के नेतृत्व में बास्केट बॉल की टीम डीएवी स्कूल सीसीएल गिरिडीह गई जिसमें प्रतिभागी कीर्ति सिंह, आशा हेम्ब्रम, नंदिनी मुर्मू, सुष्मिता ठाकुर, श्रेया सिमरण, जस्मीन टुडू, इसरत बानो व शाहिन फातिम शामिल है। दोनों प्रतियोगिता 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित होंगी। शुभकामना देकर विदा करते हुए प्राचार्य डॉ. जीएन खान ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये प्रतिभागी पूरे दम-खम के साथ स्पर्धा में भाग लेंगे व जीत का परचम जामताड़ा को गौरवान्वित करेंगे। मौके पर उपस्थित शिक्षक एसके दास, डॉ. राघवेन्द्र तिवारी, रीता नाग, बीएन सिंह, डॉ. अश्विनी दुबे, क्रीड़ा प्रशिक्षक नवीन कुमार, अजय कुमार, विनय कृष्ण, दीपक सिंह आदि ने भी विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी