विद्यालय भवन का होगा रंग-रोगन, स्कूलों को राशि आवंटित

जामताड़ा अभिभावक व छात्र-छात्राओं का आकर्षण विद्यालय के प्रति बढ़ाने को लेकर सभी श्रेणी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:39 PM (IST)
विद्यालय भवन का होगा रंग-रोगन, स्कूलों को राशि आवंटित
विद्यालय भवन का होगा रंग-रोगन, स्कूलों को राशि आवंटित

जामताड़ा : अभिभावक व छात्र-छात्राओं का आकर्षण विद्यालय के प्रति बढ़ाने को लेकर सभी श्रेणी के स्कूल भवन का रंग-रोगन होगा। विद्यालय भवन के रंग-रोगन व मरम्मत कार्य समय पर संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू की है। इसके पहले चरण में जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में जिला स्तरीय कार्यालय से नए वित्तीय प्रवाह प्रणाली के तहत सभी स्कूलों को विद्यालय अनुदान का आवंटन विद्यालय प्रबंधन समिति के बैंक खाते में भेजी जा रही है।

विद्यालय अनुदान का आवंटन राशि छात्र संख्या पर आधारित है। जिस विद्यालय में जितने अधिक छात्र-छात्राओं की संख्या है, उस विद्यालय को उतनी अधिक राशि आवंटित की जा रही है। कम छात्र-छात्राओं वाले विद्यालयों को रंग रोगन के लिए प्रत्येक विद्यालय को 12 हजार रुपये, जबकि 1000 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय को एक-एक लाख रुपये आवंटित किया जा रहा है। 1000 से कम व 15 सौ से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों को 25, 50 व 75 हजार रुपये आवंटित किया जाएगा। डीईओ अभय शंकर ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण पिछले दो साल से विद्यालय का संचालन ठप था। जिस कारण स्कूल भवन का रंग-रोगन नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी