एसबीआइ ने मनाया योनो डे, ग्राहकों को मिली योनो की सीख

जामताड़ा बुधवार को जामताड़ा एसबीआइ मेन ब्रांच स्थित एटीएम में योनो डे मनाया गया। इस दौरान एट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:44 PM (IST)
एसबीआइ ने मनाया योनो डे, ग्राहकों को मिली योनो की सीख
एसबीआइ ने मनाया योनो डे, ग्राहकों को मिली योनो की सीख

जामताड़ा : बुधवार को जामताड़ा एसबीआइ मेन ब्रांच स्थित एटीएम में योनो डे मनाया गया। इस दौरान एटीएम कक्ष को भव्य सजाया गया। मौके पर एसबीआइ मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक नरेश वर्णवाल व एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय धनबाद, ग्रामीण मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा ने ग्राहकों से बात करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि जमाना डिजीटल का है। उसकी जानकारी घर-घर तक पहुंचाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योनो का मतलब है यू नीड ओनली वन। इसके माध्यम से घर बैठे ही अपने पैसे एक खाते से दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। दस हजार एक दिन में बगैर एटीएम के कैश भी निकाल सकते हैं। मौके पर उन्होंने कई ग्राहकों को मोबाइल में योनो एप भी इंस्टाल्ड कराया तथा इसके उपयोगिता पर ध्यान आकृष्ट कराया। इससे पूर्व मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक ने फीता काटकर योनो डे मनाया। इस मौके पर उपशाखा प्रबंधक रूपेश कुमार गुप्ता समेत बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी