सतसाल ने तुसकुटी टीम को एक गोल से हराकर

बिदापाथर (जामताड़ा) गेड़िया पंचायत के मृगिजोरिया एएफएस क्लब की ओर से मृगिजोरिया खेल मैदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:38 PM (IST)
सतसाल ने तुसकुटी टीम को एक गोल से हराकर
सतसाल ने तुसकुटी टीम को एक गोल से हराकर

बिदापाथर (जामताड़ा): गेड़िया पंचायत के मृगिजोरिया एएफएस क्लब की ओर से मृगिजोरिया खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सतसाल व तुसकुटी टीम के बीच खेला गया। सतसाल की टीम ने तुसकुटी टीम को एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीम को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविद्रनाथ महतो के हाथों पुरस्कृत किया गया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल है। फुटबॉल खेल के प्रति युवाओं का रुझान अधिक है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है। इसलिए खिलाड़ी हार जीत की परवाह किए बगैर अभ्यास जारी रखें, कामयाबी जरूर मिलेगी। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। खेल से करियर बनाया जा सकता है। मौके पर नाला जिप सदस्य प्रतिनिधि नदियानंद सिंह, विधान गोस्वामी, सौरव राय, संजय मुर्मू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी