सहिया दक्ष बनकर गांवों में करेगी आक्सीजन लेवल की जांच

नारायणपुर (जामताड़ा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को एक दिवसीय कौशल प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:40 PM (IST)
सहिया दक्ष बनकर गांवों में करेगी आक्सीजन लेवल की जांच
सहिया दक्ष बनकर गांवों में करेगी आक्सीजन लेवल की जांच

नारायणपुर (जामताड़ा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन कर सहिया साथी को रैपिड किट से कोरोना जांच करने, पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जांच करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के माध्यम से बतौर प्रशिक्षक सीएचओ दीप्ति एक्का व सरिता कुमारी ने साहिया साथी को डिजिटल बीपी मशीन से ब्लड प्रेशर चेक करने, थर्मामीटर से शरीर का तापमान (बुखार) मापने, हीमोग्लोबिन मीटर से हीमोग्लोबिन जांच करने, ग्लूकोमीटर से शुगर जांच करने तथा रैबिट एंटीजन किट के माध्यम से कोविड जांच करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के माध्यम से साहिया साथी को मरीजों का जांच कैसे करना है इसकी मशीन से अभ्यास भी करवाई गई। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविद कुमार दास ने बताया कि गांव में ग्राम स्तर पर मरीजों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, बुखार, कोविड आदि का जांच हो सके, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा सहिया साथी को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बीटीटी को यह प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि क्लस्टर स्तर पर बीटीटी व साहिया साथी मिलकर स्वास्थ्य साहियाओं को प्रशिक्षण देकर डोर टू डोर मरीजों का खोज कर जांच कर स्वास्थ्य विभाग को समय पर रिपोर्ट दे सकें। उन्होंने कहा कि साहिया साथी तथा स्वास्थ्य साहिया गांव में लोगों के संपर्क में अपना काम करती है। इसलिए इनको प्रशिक्षित कर दक्ष बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत विभाग के द्वारा प्रशिक्षित साहिया साथी को डिजिटल बीपी मशीन, थर्मामीटर, हीमोग्लोबिन मीटर, पल्स आक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर के अलावे रैबिट एंटीजन कीट उपलब्ध करवाया जाएगा। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डा. केदार महतो, डा. अर्पिता बेरा, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, प्रजीत कुमार, बलदेव मरांडी, शांतिलता किस्कू, सहिया साथी राधिका देवी, नीतू देवी, प्रतिभा कुमारी, गुड्डी देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी