मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए आंदोलन करेगी सहिया

जामताड़ा दो वर्ष से लंबित प्रोत्साहन राशि एक वर्ष से लंबित मानदेय राशि भुगतान समेत पांच सूत्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:34 PM (IST)
मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए आंदोलन करेगी सहिया
मानदेय व प्रोत्साहन राशि के लिए आंदोलन करेगी सहिया

जामताड़ा : दो वर्ष से लंबित प्रोत्साहन राशि, एक वर्ष से लंबित मानदेय राशि भुगतान समेत पांच सूत्री मांग के समर्थन में रविवार को जिला सहिया संघर्ष मोर्चा की बैठक गांधी मैदान में हुई। सहिया ने कहा कि वर्तमान समय में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने में सहिया को अहम जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। जिम्मेदारी निर्वहन को लेकर सहिया महिला की गर्भावस्था से लेकर प्रसव उपरांत उसके स्वास्थ के प्रति गंभीर रहती है। गर्भावस्था में गर्भवती महिला को घर से चार बार अस्पताल ले जाकर प्रसव पूर्व जांच कराती है। प्रसव पीड़ा के क्रम में गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल में ले जाकर कुशल प्रसव का लाभ दिलाती हैं, लेकिन इन सभी कार्य के लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान स्थानीय स्वास्थ्य प्रबंधन की उदासीनता के कारण समय पर नहीं हो पाता है। ऐसे में सहिया को काम करना मुश्किल हो रहा। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो अब आंदोलन होगा।

सहिया ने बताया महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी कराने में प्रोत्साहन राशि भुगतान का प्रावधान है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान अधिकांश जगहों पर नहीं हो पाया है। प्रखंड स्तरीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे प्रसव कक्ष में ग्रेड ए नर्स की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से कुशल प्रसव को अंजाम देने में परेशानी का सामना होता है। इतना ही नहीं प्रसव पीड़ा अवस्था में गर्भवती महिला को प्रखंड स्तरीय अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया जाता है। प्रसव कराने को गर्भवती महिला के साथ पहुंची सहिया के लिए सभी श्रेणी के अस्पतालों में सहिया रेस्ट हाउस स्थापित करना चाहिए, लेकिन वर्तमान समय में सहिया रेस्ट हाउस को स्वास्थ्य कर्मी अतिक्रमण किए हैं। नतीजतन गर्भवती महिला के साथ पहुंची सहिया को अस्पताल में रात्रि विश्राम जहां-तहां करना पड़ता है। कहा कि एक तो इतने कम पैसे में सहिया से सभी प्रकार का काम कराया जाता है। इसके बाद भी समय पर मानदेय व प्रोत्साहन राशि नहीं मिलना उपेक्षा की हद है। दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में सहिया को मानदेय राशि व प्रोत्साहन राशि से वंचित रहना पड़ा है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए जिला कमेटी का शिष्टमंडल विधायक, विधानसभा अध्यक्ष, सिविल सर्जन, उपायुक्त व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर एक माह के अंदर समस्या निदान का आग्रह करेगा। समस्या का निदान नहीं हुआ तो प्रखंड जिला व राज्यस्तर पर अनशन के साथ उग्र आंदोलन होगा। मौके पर सहिया साथी रासमुनी, पुष्पा, हमीला, गायत्री, राधिका, सरस्वती, निराला, बीटीटी एसटीटी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी