सहिया को क्षय रोगियों की पहचान की मिली सीख

कुंडहित (जामताड़ा) गुरुवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सहिया व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:39 PM (IST)
सहिया को क्षय रोगियों की पहचान की मिली सीख
सहिया को क्षय रोगियों की पहचान की मिली सीख

कुंडहित (जामताड़ा) : गुरुवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सहिया व सहिया साथियों का टीबी मरीजों को चिह्नित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसीएफ (एक्टिव केस फाइंडिग) वर्करों को प्रशिक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी संजीत कुमार सोरेन ने उपस्थित सहिया को जानकारी देते हुए कहा कि टीबी रोग को देश से पूरी तरह से खत्म करना जरूरी है। बीमारी का शुरुआत में ही उपचार शुरू किया जाए। लक्षणों से अनजान लोगों को जब तक बीमारी के बारे में पता चलता है तब तक वह कई और लोगों को यह बीमारी दे चुके होते हैं। यह बीमारी खांसने और छींकने से फैलती है। इसलिए समय रहते बीमारी का उपचार बहुत जरूरी है। गुरुवार को एसीएफ अभियान 24 सितंबर से पांच अक्टूबर तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान क्षय रोग विभाग की टीम घर-घर जाकर टीबी का मरीज खोजेगी। लक्षण सामने आने पर उन मरीजों की जांच कर इलाज शुरू कराया जाएगा। मौके पर फिरोज, प्रभारी बीपीएम सलीम खान, बीटीटी अवध बिहारी राम, बबली सिंह सहित अधिकतर सहिया साथी व सहिया उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी