पारा शिक्षकों के समर्थन में ग्रामीण करेंगे आंदोलन

पबिया (जामताड़ा) : शनिवार को जामताड़ा प्रखंड की पंजनिया पंचायत के फुटबॉल मैदान में ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:36 AM (IST)
पारा शिक्षकों के समर्थन में ग्रामीण करेंगे आंदोलन
पारा शिक्षकों के समर्थन में ग्रामीण करेंगे आंदोलन

पबिया (जामताड़ा) : शनिवार को जामताड़ा प्रखंड की पंजनिया पंचायत के फुटबॉल मैदान में ग्रामीण एवं स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक सुभाष मिर्धा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पारा शिक्षक संघ के नेता सुभाष मिर्धा ने कहा कि पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं और मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि सरकार अभी तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है। पारा शिक्षकों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बनाया। विद्यालय निर्माण हुआ और बच्चों को ईमानदारी से शिक्षा दी। आज हमारे पढ़ाए हुए बच्चे मैट्रिक, इंटर, बीए या बीएससी आदि डिग्रियां हासिल कर रहे हैं और कई बच्चे विभिन्न पदों पर नौकरी भी कर रहे हैं। इतने के बाद भी पारा शिक्षक सरकारी उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर है। ग्रामीणों व एसएमसी सदस्यों ने कहा कि पारा शिक्षकों को सरकार स्थाई करना होगा, वेतनमान लागू करना होगा। कहा सरकार यदि गंभीरता पूर्वक पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम सभी ग्रामीण व प्रबंध समिति के सदस्य मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मौके पर लक्ष्मण मिर्धा, अमित मिर्धा, वासुदेव मिर्धा, विष्णु मिर्धा, महावीर किस्कू, नवल किशोर बास्की, संजय मोहाली, सुशीला सोरेन, उत्तम दत्त आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी