सदर प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को भी मिला ऑक्सीमीटर

जामताड़ा ग्रामीणों के स्वास्थ्य गतिविधियों का नियमित मूल्यांकन के लिए सोमवार को जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:15 PM (IST)
सदर प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को भी मिला ऑक्सीमीटर
सदर प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों को भी मिला ऑक्सीमीटर

जामताड़ा : ग्रामीणों के स्वास्थ्य गतिविधियों का नियमित मूल्यांकन के लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर उपलब्ध कराया। सदर प्रखंड परिसर में बीडीओ मोहम्मद जहीर आलम ने कुल 25 ग्रामीण चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर दिया। बीडीओ ने कहा कि वे ग्रामीणों के बीच रहनेवाले चिकित्सक हैं। इसलिए प्रशासन को मदद चाहिए। यह ऑक्सीमीटर सभी की सुविधा के लिए दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में जब लोगों के उपचार करने जाएं तो सर्वप्रथम लोगों का ऑक्सीजन स्तर की जांच इस ऑक्सीमीटर की सहायता से करें। किसी मरीज के ऑक्सीजन स्तर 90 से नीचे हो तो इसकी सूचना सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग को दें। ताकि सही समय में उसका इलाज हो सके।

chat bot
आपका साथी