खेल के साथ सामाजिक कार्य करने का भी लिया संकल्प

जामताड़ा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:36 PM (IST)
खेल के साथ सामाजिक कार्य करने का भी लिया संकल्प
खेल के साथ सामाजिक कार्य करने का भी लिया संकल्प

जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल, ड्राई फ्रूट्स और हार्लिक्स का वितरण कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया। ओलंपिक दिवस कार्यक्रम के माध्यम से जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि जिला ओलंपिक संघ यह संकल्प लिया है कि खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करने का बीड़ा उठाना है। समाज के लिए इसी के मद्देनजर जामताड़ा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल, ड्राई फ्रू ड का वितरण किया। इस बार 2021 के ओलंपिक टोक्यो में होगा ऐसे में राज्य और देश के खिलाड़ियों को संदेश देना है कि उनके लिए दुआ, प्रार्थना की भी आवश्यकता है। जिससे कि भारतीय दल के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें। इसी उद्देश्य से जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के मान्यता प्राप्त सभी खेल संघ अपने-अपने स्तर से विभिन्न कार्यक्रम को जिले में आयोजन कर रहा है। हमारा कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा तभी हम लोगों को यह संदेश दे पाए कि स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृतिक को भी हम लोग कैसे बेहतर कर सकें। इसलिए सभी खेल संघ के माध्यम से लगातार जिले में पौधारोपण किया जा रहा है। जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष डीडी भंडारी ने बताया कि निरंतर प्रयास है कि जामताड़ा में खेल और खिलाड़ी कैसे बेहतर प्रदर्शन करें इसलिए सभी निरंतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के संकट काल के कारण हम लोग किसी भी तरह का खेल का आयोजन नहीं कर पा रहे हैं। जिले में तो प्रयास है कि सभी कुछ न कुछ कार्यक्रम जिले में कराते रहें जिससे हमारे खिलाड़ी, खेल संघ के पदाधिकारी खेल के प्रशंसक निरंतर एक दूसरे से जुड़े रहें। इसलिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और यह विशेषकर खेल और खिलाड़ियों के लिए विशेष दिन है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मना रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी स्वस्थ और निरोग रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, आशीष चौबे, संयुक्त सचिव अरविद ओझा, सरोज यादव, ओलंपिक संघ के सदस्य नितेश सेन, राहुल सिंह, संदीप पांडेय, अनिश रंजन व विभिन्न खेल संघ के खिलाड़ी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी