सरकारी दर पर पंजीकृत दुकानदार किसानों को खाद दें : गुड़िया

कुंडहित (जामताड़ा) पीएम किसान सम्मान योजना से लाभ लेनेवाले शतप्रतिशत किसानों को केसीसी ऋ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:43 PM (IST)
सरकारी दर पर पंजीकृत दुकानदार किसानों को खाद दें : गुड़िया
सरकारी दर पर पंजीकृत दुकानदार किसानों को खाद दें : गुड़िया

कुंडहित (जामताड़ा) : पीएम किसान सम्मान योजना से लाभ लेनेवाले शतप्रतिशत किसानों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने को शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुड़िया ने प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सदानंद मेहता को निर्देश देते हुए कहा कि 26 जुलाई तक 90 प्रतिशत पीएम किसान सम्मान योजना के लाभुकों से केसीसी ऋण का आवेदन लें। केसीसी ऋण का आवेदन जो कार्यालय में जो जमा हो रहा, उसे बैंकों को भेंजे। बैंकों में जमा आवेदन के बाबत प्रतिदिन 20 से 25 किसानों की ऋण स्वीकृति करानी है। ताकि किसानों को ससमय केसीसी ऋण प्राप्त हो सके। किसानों को सरकारी दर पर खाद देने की हिदायत दुकानदारों को दी। निरीक्षण के क्रम में गुड़िया ने कुंडहित, खजुरी, बागडेहरी आदि गांवों का दौरा कर पीएम किसान सम्मान योजना से लाभ लेने वाले किसानों को केसीसी ऋण लेने के लिए प्रेरित किया। गुड़िया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत खाद की दुकान नहीं चलेगी। अनाधिकृत रूप से खाद की दुकान चलाने वाले पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी दर पर पंजीकृत दुकानदार किसानों को खाद बिक्री करें। अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर दुकानदारों की अनुज्ञप्ति रद कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी