प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने को मिला प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी जामताड़ा बुनियादी शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अन्वेषण विधियों पर जोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:08 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने को मिला प्रशिक्षण
प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ करने को मिला प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी,

जामताड़ा : बुनियादी शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अन्वेषण विधियों पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण भारत मिशन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर कक्षा एक व दो के बच्चों को अब खेल-खेल में भाषा और अंकों का ज्ञान कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके माध्यम से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इस निमित्त गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी समेत अन्य परियोजना कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

एडीपीओ संजय कापरी ने बताया महामारी के लंबे कालखंड के बाद प्राथमिक विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले पाठ्यक्रम के आधार पर बच्चों के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और बीआरपी प्रत्येक संकुल में एक शिक्षक भाषा या गणित का चयन करेंगे, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। संकुल शिक्षक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को प्रशिक्षित करेंगे जो कक्षा एक व दो के बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं। ये शिक्षक विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण विधियों जैसे आओ करके सीखें, खेल-खेल में शिक्षा, अन्वेषण विधियां (शैक्षिक नवाचार) के माध्यम से बच्चों को ज्ञान देंगे।

chat bot
आपका साथी