मंदिरों में नहीं दिखी भक्तों की भीड़, पुलिस थी तैनात

संवाद सहयोगी जामताड़ा वैश्विक महामारी के बीच सावन की पहली सोमवारी पर जिला मुख्यालय शहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:31 PM (IST)
मंदिरों में नहीं दिखी भक्तों की भीड़, पुलिस थी तैनात
मंदिरों में नहीं दिखी भक्तों की भीड़, पुलिस थी तैनात

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : वैश्विक महामारी के बीच सावन की पहली सोमवारी पर जिला मुख्यालय शहर व आसपास स्थित शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे के साथ माता पार्वती व भोलेनाथ की पूजा-अर्चना हुई। महामारी का प्रकोप कम हुआ है लेकिन समाप्त नहीं। इसे मानते हुए श्रद्धालु मंदिरों में दूरी का पालन किए। कम लोग ही पूजा के लिए घर से निकले। नतीजतन अन्य वर्षो की अपेक्षा इस बार शिवालयों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ नहीं जुटी। मंदिर प्रबंधन शारीरिक दूरी व मुंह में मास्क लगाने जैसी शर्तों को पूरा करने के लिए सक्रिय दिखे।

शिवालय परिसर में अत्यधिक भीड़ जमा नहीं होने देने को पुलिस पदाधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ आसपास तैनात रहे। पुलिस की पेट्रोलिग भी जारी रही। राजबाड़ी स्थित शिव मंदिर, पुराना कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर, सदर प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर, दुमका रोड, यज्ञ मैदान स्थित शिव मंदिर, चंचला मंदिर स्थित शिव मंदिर, दुमका रोड सत साल स्थित शिव मंदिर आदि शिवालयों में सोमवार को सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हुआ। मंदिर के पुरोहित व प्रबंधन समिति के सदस्य सुबह से दोपहर बाद तक महामारी नियंत्रण की शर्ताें का पालन करवाने में जुटे रहे। पुरोहित बताते हैं कि महामारी के कारण दूसरे वर्ष का सावन भी प्रभावित हुआ रहा है। दो वर्ष पूर्व सावन के पहले सोमवार को शिवालय परिसर में लंबी कतार लगी रहती थी। लेकिन वर्तमान समय में महामारी फैलने का भय लोगों को सता रहा है । लोग सतर्क और सावधान रहने का प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी