श्रीविधि धान की खेती से एक एकड़ में 30 क्विटल धान का उत्पादन

कुंडहित (जामताड़ा) बुधवार को बीटीएम सुजीत कुमार प्रखंड के बाबुपुर पंचायत के आदिवासी ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:26 PM (IST)
श्रीविधि धान की खेती से एक एकड़ में 30 क्विटल धान का उत्पादन
श्रीविधि धान की खेती से एक एकड़ में 30 क्विटल धान का उत्पादन

कुंडहित (जामताड़ा) : बुधवार को बीटीएम सुजीत कुमार प्रखंड के बाबुपुर पंचायत के आदिवासी बहुल इंद्रपहाड़ी गांव में प्रगतिशील किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने की जानकारी दिया। बीटीएम सुजीत कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीविधि से धान की खेती करने में एक एकड़ जमीन में दो से तीन किलोग्राम धान बीज की आवश्यकता है। जबकि पंरपरागत पद्वति से खेती करने से किसानों को 20 से 25 किलोग्राम धान बीज की आवश्यकता पड़ती है। धान बीज जमीन पर गिराने के बाद सात से 12 दिन के अंदर बिचड़े को जमीन से जड़ सहित उठाकर श्रीविधि पद्धति से 10 से 12 इंच की दूरी पर सीधे लाइन पर लगाते हैं। पौधे के बीच में उचित दूरी रहने पर खरपतवार नियंत्रण में सुविधा होती है तथा पौधों को पर्याप्त मात्रा में सूर्य की रोशनी मिलती है। उन्होंने बताया कि श्रीविधि से एक एकड़ धान की खेती करने पर लगभग 25 से 30 क्विटल की उपज होती है। मौके पर उन्होंने किसानों को कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए भी प्रेरित किया। कोरोना एक भंयकर महामारी है इससे बचने के लिए टीका अवश्य लगाएं। मौके पर किसान रसिक टुडू, दिलीप हांसदा, सजनी सोरेन, जयसिंह टुडू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी