संपूरक परीक्षा की तैयारी शुरू, 1143 परीक्षार्थी होंगे शामिल

संवाद सहयोगी जामताड़ा शहर स्थित तीन परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक की संपू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:13 AM (IST)
संपूरक परीक्षा की तैयारी शुरू, 1143  परीक्षार्थी होंगे शामिल
संपूरक परीक्षा की तैयारी शुरू, 1143 परीक्षार्थी होंगे शामिल

संवाद सहयोगी जामताड़ा : शहर स्थित तीन परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक की संपूरक परीक्षा अक्टूबर माह में संपन्न होगी। इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इंटरमीडिएट की संपूरक परीक्षा में जिले के दो परीक्षा केंद्रों में 478 छात्र -छात्राएं जबकि माध्यमिक संपूरक परीक्षा में तीन परीक्षा केंद्रों में 665 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

संपूरक परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय शहर में सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल तथा समाहरणालय रोड स्थित संत जोसेफ स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार माध्यमिक संपूरक परीक्षा के लिए तीन 3 परीक्षा केंद्र में जेबीसी प्लस टू विद्यालय, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय तथा आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शारीरिक दूरी का अनुपालन के लिए विभाग ने प्रत्येक बेंच में एक-एक छात्र- छात्राओं को बैठाने की कार्य योजना बनाई है । बच्चों की दूरी 6 फीट सुनिश्चित करने को लेकर पहले बेंच में बायें तो दूसरे बेंच में दाहिने परीक्षार्थी को स्थान मिलेगा। परीक्षा क्रियान्वयन तथा सीटिग से संबंधित कार्य योजनाओं तैयार कर जैक कार्यालय को भेजा गया है। कार्य योजना के अनुरूप परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर ने बताया कि महामारी नियंत्रण के नियमों के अनुपालन करते हुए कार्य योजना तैयार कर जैक को भेजा गया है। परीक्षा की तिथि घोषित होने के उपरांत शेष तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी