गरीब-गुरुवा को एक रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन

जामताड़ा वैश्विक कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति के बीच स्थानीय सर्खेलडीह स्थित राजकुमार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:46 PM (IST)
गरीब-गुरुवा को एक रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन
गरीब-गुरुवा को एक रुपये में मिल रहा भरपेट भोजन

जामताड़ा : वैश्विक कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति के बीच स्थानीय सर्खेलडीह स्थित राजकुमारी किचन से सैकड़ों बुजुर्ग बच्चे व महिलाओं की क्षुधा शांत हो रही है। यहां गत 17 दिनों से राजकुमारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से राजकुमारी किचन में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये के कूपन पर भरपेट भोजन कराया जा रहा है। खासकर छोटे-छोटे व्यवसाई, रिक्शा चालक, मजदूर व प्रवासी प्रतिदिन अपनी भूख मिटाने के लिए किचन पहुंच रहे हैं। मौके पर राजकुमारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की आशा गुप्ता ने बताया कि इस कोरोना काल में जब लोगों का रोजगार छिन गया और आज जरूरतमंद लोगों के पास रोजगार की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो ऐसे समय में राजकुमारी किचन के माध्यम से तरुण गुप्ता के आवास पर ट्रस्ट ने पिछले सात जून से लगातार एक महीने तक एक रुपये के कूपन पर जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की एक ही मंशा है कि इस दुख की घड़ी में पिछले साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद लोगों को सम्मान के साथ कम से कम एक टाइम भरपेट भोजन उपलब्ध हो, यह प्रयास कर रहे हैं। कहा कि पूरा परिवार और परिवार के साथ जुड़े हुए सभी लोग दिन रात मेहनत करके लोगों की बेहतर सेवा देने का काम कर रहे हैं। एक रुपये सिर्फ इसलिए लिया जाता है कि आनेवाले जरूरतमंदों को लगे कि पैसा देकर सम्मान के साथ भोजन प्राप्त किया है। राजकुमारी किचन के तहत प्रत्येक दिन दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक तरुण गुप्ता के माध्यम से सेवा देने का कार्य निरंतर चलता है। प्रत्येक दिन अलग-अलग मेनू में लोगों को भरपेट भोजन देने का काम किया जा रहा है। भोजन स्वादिष्ट हो इसकी चिता सदैव करते रहते हैं। इस मौके पर पवन वर्मा, शुभम शाह, मनोज वर्णवाल, दिनेश तिवारी, सुधीर मंडल, प्रताप गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी