फतेहपुर में पीएम आवास अधूरा, कागज में हो गया पूरा

फतेहपुर (जामताड़ा) फतेहपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास में किस कदर अनियमितता बरती गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:02 PM (IST)
फतेहपुर में पीएम आवास अधूरा, कागज में हो गया पूरा
फतेहपुर में पीएम आवास अधूरा, कागज में हो गया पूरा

फतेहपुर (जामताड़ा): फतेहपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास में किस कदर अनियमितता बरती गई है इसकी बानगी फतेहपुर पंचायत के बनगढ़ी गांव में देखी जा सकती है। आवास की न ढलाई हुई और न ही पलस्तर। इसके बाद भी आवास को पूर्ण दिखा दिया गया है। लाभुक इसके लिए पंचायत सचिव को दोषी ठहराते हुए ढलाई के नाम पर 60000 रुपये रख लेने का आरोप लगाया है। जबकि प्रखंड के पदाधिकारी पंचायत सचिव का बचाव करते हुए सारा दोष लाभुक के माथे मढ़ कर लाभुक पर कार्रवाई करने पर आमादा हैं। हालांकि यह जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है कि आवास का पूरा नहीं होने के पीछे दोषी कौन है।

फतेहपुर पंचायत के बनगढ़ी के रहने वाले बहारूदीन अंसारी को प्रधानमंत्री आवास मिला था, लेकिन अब तक इस आवास में न ढलाई हुई न अन्य कार्य पूरा हुआ। लाभुक अपने से छप्पर पर खपरैल आदि से छावनी करके परिवार के साथ रह रहा है। लाभुक बहारूदीन अंसारी ने अधूरा आवास के बारे में बताते हुए पंचायत सचिव ढलाई के नाम पर उससे साठ हजार रुपया लेने का आरोप लगाया है। लाभुक ने बताया कि इसके बाद कई बार पंचायत सचिव को ढलाई करने के लिए कहा तो टाल मटोल करता रहा है। इसके बाद पंचायत सचिव ने कहा कि उसका आवास पूर्ण हो गया है। अब कुछ नहीं हो सकता है। लाभुक ने बताया कि उसके बाद अपने खर्च से खपरैल आदि छप्पर पर चढ़ा कर किसी तरह परिवार के साथ रह रहे हैं। अगर अभी भी पंचायत सचिव ढलाई का 60000 वापस कर दें तो आवास को पूरा कर देंगे। इस संदर्भ में बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी ने कहा कि आवास का पूरा नहीं होना लाभुक की लापरवाही है। आवास की पूर्णता की जवाबदेही लाभुक की होती है। लाभुक के खाते में राशि भेजा जाती है। अब तक आवास का निर्माण पूरा नहीं होने की जांच कर दोषी लाभुक पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी