ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत पौधे लगाए

करमाटांड़ (जामताड़ा ) दैनिक जागरण के ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत बुधवार को करमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:03 PM (IST)
ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत पौधे लगाए
ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत पौधे लगाए

करमाटांड़ (जामताड़ा ): दैनिक जागरण के ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड के डुमरिया गांव के निवासी व समाजसेवी शिवशंकर मंडल ने अपनी मां के साथ पौधारोपण किया। नीम व अमरूद के पौधे लगाए। दैनिक जागरण की पहल पर उन्होंने प्रत्येक पुस्तकालय परिसर में दो-दो पौधे लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी पूरे देश को महसूस हुई। हजारों लोग कोरोना काल में असमय गुजर गए। ऐसे में पौधारोपण के जरिए ही वायुमंडल में ऑक्सीजन की प्रचुरता लाई जा सकती है। जागरण की मुहिम को सफल बनाने में सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने जागरण के साथ नीम, बरगद व पीपल समेत फलदार 50 पौधे लगाने का निर्णय लिया है साथ ही भविष्य में 1000 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी