लॉकडाउन में मिहिजाम के लोग सब्जी खरीदने पहुंचे बंगाल

मिहिजाम (जामताड़ा) राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड नियमों के तहत रविवार को मिहिजाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:16 PM (IST)
लॉकडाउन में मिहिजाम के लोग सब्जी खरीदने पहुंचे बंगाल
लॉकडाउन में मिहिजाम के लोग सब्जी खरीदने पहुंचे बंगाल

मिहिजाम (जामताड़ा) : राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड नियमों के तहत रविवार को मिहिजाम में लॉकडाउन रहा। इसका असर मिहिजाम शहर के विभिन्न बाजारों में दिखा। मिहिजाम के स्टेशन रोड व मुख्य बाजार यहां तक सब्जी मंडी बंद रहने से लोग परेशान रहे। सुबह से ही शहर से होकर गुजरनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग 419 पर सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर वाहन की कम ही आवाजाही दिखी। राहगीरों की संख्या नदारद थी। केवल टीकाकरण के लिए ही लोग घर से टीका केंद्र जाते दिखे। हालांकि मुहल्लों व ग्रामीण इलाकों की कई दुकानों का शटर आधा खुला रहा। शहर के बेसिक स्कूल प्रांगण में लॉकडाउन के दौरान अस्थाई प्रतिदिन लगनेवाली सब्जी मंडी पूर्ण रूप से बंद रही। इसके कारण लोगों को पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन व रूपनारायणपुर से सब्जी की खरीदारी करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी