मिहिजाम में बंगाल के लोगों ने भी कोरोनारोधी टीका लिया

मिहिजाम (जामताड़ा) कोविड 19 वायरस का सुरक्षा कवच एक मात्र टीकाकरण कराना है। इसके लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:37 PM (IST)
मिहिजाम में बंगाल के लोगों ने भी कोरोनारोधी टीका लिया
मिहिजाम में बंगाल के लोगों ने भी कोरोनारोधी टीका लिया

मिहिजाम (जामताड़ा): कोविड 19 वायरस का सुरक्षा कवच एक मात्र टीकाकरण कराना है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने में दिन-रात लगी हैं। मिहिजाम नगर पर्षद क्षेत्र में भी लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। रविवार को चित्तरंजन स्टेशन परिसर में लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगावाया। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण मिहिजाम नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने किया। लोगों को टीकाकरण करवाने को जागरूक किया। स्टेशन परिसर टीकाकरण केंद्र प्रभारी मिहिजाम नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद ने बताया कि तीन सौ लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य है जो लगभग पूरा हो गया है। मिहिजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया गया था। बताया कि झारखंड के साथ पड़ोसी क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण किया गया। इस दौरान नगर पर्षद कार्यालय कर्मियों का योगदान रहा। केंद्र में बंगाल के लोगों ने भी टीका लिया।

chat bot
आपका साथी