पारा शिक्षकों ने 15 अगस्त तक का दिया डेटलाइन, नहीं तो आंदोलन

जामताड़ा विधानसभा चुनाव से पूर्व पारा शिक्षकों से किए गए वायदे को शीघ्र पूरा कराने के उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:45 PM (IST)
पारा शिक्षकों ने 15 अगस्त तक का दिया डेटलाइन, नहीं तो आंदोलन
पारा शिक्षकों ने 15 अगस्त तक का दिया डेटलाइन, नहीं तो आंदोलन

जामताड़ा : विधानसभा चुनाव से पूर्व पारा शिक्षकों से किए गए वायदे को शीघ्र पूरा कराने के उद्देश्य से शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का शिष्टमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष नीलाबर मंडल के नेतृत्व में जामताड़ा विधायक डा. इरफान अंसारी से उनके आवास पर भेंट किया। शिष्टमंडल ने सभी 65000 पारा शिक्षकों का स्थायीकरण ओर वेतनमान लागू करने की मांग की। एनसी, अप्रशिक्षित, विसंगति आदि मांगों से भी विधायक को अवगत कराया। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्थानीय विधायक डाक्टर इरफान अंसारी के चुनाव पूर्व किए गए वायदे को याद दिलाया। 15 अगस्त से पूर्व पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान करने व वेतनमान की प्रक्रिया कैबिनेट से पारित करवाने का आग्रह विधायक से किया। मोर्चा की ओर से यह चेतावनी भी दिया गया कि पारा शिक्षकों का धैर्य जवाब दे रहा है। 15 अगस्त तक सरकार से पारा शिक्षकों की मांगों को मानने का समय देते हैं, अन्यथा 15 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। अब समय नहीं है बहुत समय पार हो चुका है इसलिए सरकार मांगों को अति शीघ्र पूरा करे। सभी बातें सुनकर विधायक डाक्टर इरफान अंसारी ने पारा शिक्षकों के शिष्टमंडल से कहा कि धैर्य रखिए, कोरोना के कारण कुछ विलंब हुआ है, लेकिन मांग अवश्य पूरी होगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को आपकी भावनाओं से अवगत कराउंगा। जितना जल्दी हो मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करूंगा। शिष्टमंडल में मौजूद मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी रवींद्र सिंह, शकील उजमा, परमानंद भंडारी, रंजीत महतो, सुरेश मंडल, काशीनाथ पंडित, नारायण भंडारी, दिलीप, मृणाल कांति दास, राकेश दास आदि पारा शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी