डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा में घर-घर दिया जाएगा ओआरएस व जिक का पैकेट

नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर सीएचसी में शुक्रवार को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:26 PM (IST)
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा में घर-घर दिया जाएगा ओआरएस व जिक का पैकेट
डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा में घर-घर दिया जाएगा ओआरएस व जिक का पैकेट

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर सीएचसी में शुक्रवार को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में नारायणपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अरविद दास ने कहा कि एक से 15 अगस्त तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन होना है। इसमें सहिया, सहिया साथी, एएनएम तथा एमपीडब्ल्यू की अहम भूमिका है।

उन्होंने बताया कि ओआरएस का एक पैकेट तथा 14 जिक घर-घर सहिया को पहुंचाना है। ताकि दस्त होने पर बच्चों को घर में ही ओआरएस और जिक मिले। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों की डायरिया से मौत कम हो। इस पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता लाना, ओआरएस की जानकारी देना और डायरिया से पीड़ित बच्चों में गंभीर लक्षण की पहचान कर अस्पताल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना ताकि बेहतर उपचार मिल सके। पांच वर्ष तक के शिशु की मृत्यु दर को शून्य किया जा सके। शिशु पोषण और आहार-व्यवहार की जानकारी भी लोगों को देनी है। बताना है कि बरसात के मौसम में शुद्ध पेयजल को उबालकर सेवन करें। गर्म भोजन करना है। इसके अलावे प्रशिक्षण में स्तनपान के लिए महिलाओं को जागरूक करने पर बल दिया गया। एएनएम, सहिया गर्भवती तथा धातृ महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगी। जन्म से छह माह तक बच्चों को केवल मां का दूध ही देना है। अलग से मिसरी पानी, बकरी का दूध आदि नहीं देना है। स्तनपान जच्चा-बच्चा दोनों के लिए लाभकारी है। प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम अखिलेश प्रसाद सिंह, डाक्टर अर्पिता बेरा सोत एएनएम और सहिया उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी