24 में 18 लाभुकों ने ही लिया बकरा-बकरी

कुंडहित (जामताड़ा) गुरुवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:24 PM (IST)
24 में 18 लाभुकों ने ही लिया बकरा-बकरी
24 में 18 लाभुकों ने ही लिया बकरा-बकरी

कुंडहित (जामताड़ा)

: गुरुवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत चयनित लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया। कमजोर तथा छोटा बकरा- बकरी होने के कारण काफी देर तक लाभुकों और वेंडर के बीच खींचतान होती रही। चयनित 24 लाभुकों में से 18 लाभुकों को चार बकरी व एक बकरा का वितरण किया गया। जबकि अन्य 06 चयनित लाभुक कमजोर तथा छोटा बकरा- बकरी होने के कारण लेने से इंकार कर गए।

बता दें कि योजना के तहत प्रति लाभुकों को 50 प्रतिशत अनुदान के आधार पर 12 हजार रुपये देना है जबकि 12200 रुपये सरकार की ओर मिल रही है। कुल 24200 रुपये लाभुकों के बैंक खातें में जमा कराया गया था। प्रति चयनित लाभुकों को चार बकरी एक बकरा उच्च प्रजाति का वितरण करना था। लेकिन कमजोर बकरा-बकरी होने पर लाभुकों ने काफी देर तक लेने से आनाकानी की। कर रहे थे। चयनित 24 में 18 लाभुकों ने चार बकरी एक बकरी लिया। जिप सदस्य भजहरि मंडल ने बताया कि छह लाभुक योजना का लाभ नहीं लिए। प्रथम वर्गीय पशुचिकित्सक ने कहा कि लाभुकों को बकरी व बकरा दिया गया। सभी बकरी का बीमा कराया गया। दवा भी दी गई।

chat bot
आपका साथी