कुंडहित के गांवों में एक-एक व्यक्ति की होगी जांच

कुंडहित (जामताड़ा) मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कोरोना टॉस्क फोर्स की बै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:54 PM (IST)
कुंडहित के गांवों में एक-एक व्यक्ति की होगी जांच
कुंडहित के गांवों में एक-एक व्यक्ति की होगी जांच

कुंडहित (जामताड़ा) : मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कोरोना टॉस्क फोर्स की बैठक करते हुए बीडीओ गिरिवर मिज ने कहा कोरोना महामारी को रोकथाम के लिए गांवों को पहले सुरक्षा देना है। गांव में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर उसे टीका लेने की लिए प्रेरित करना है। गांव में बीमार लोगों को स्वास्थ्य जांच कर उसे सही इलाज कर सेहतमंद करना है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 15 पंचायत में 154 गांव हैं। वहां दो टॉस्क फोर्स का गठन कर प्रखंड के सभी परिवार के एक-एक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। दो टॉस्क फोर्स में चिकित्सक के साथ प्रखंड कर्मी, सहिया, सेविका, जलसहिया, जेएसएसपीएस के दीदी तथा अन्य कर्मियों को लगाया जाएगा।

बीडीओ ने बताया कि पहली टीम घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की सूची तैयार करेगी। स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करेगी। दूसरी टीम उस परिवार में किसी के बीमार पाए जाने पर जांच की व्यवस्था बनाएगी। फिर इलाज की व्यवस्था होगी। बीडीओ ने उपस्थित सभी कर्मियों को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य में लापरवाही नहीं सुनी जाएगी। अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि टीम गठन कर कर्मियों व पदाधिकारी को दायित्व सौंप दिया जाएगा। रुटीन के अनुसार से काम करना है। मौके पर आयुष चिकित्सक समीर मंडल, बीपीएम सलीम खान, कुंडहित थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, बगाडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव, बीपीआरओ महादेव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी